आई पी एल 2022 में Anrich Nortje का खेलना मुश्किल है। आगामी Season से बाहर हो सकते हैं। Nortje ने नवंबर से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। CSA की मेडिकल टीम उन्हें मंजूरी देगी या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। मेडिकल टीम आईपीएल में शामिल होने से पहले रिपोर्ट जारी करेगी।Nortje बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं है।
