आई पी एल 2022 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पिछला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर यहां तक पहुंची है। कोलकाता नाइट राइडर्स का आत्मविश्वास चरम पर है।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से बुरी तरह हार कर यहां पहुंची है। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस के पास है। कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मजबूत और संतुलित टीम नजर आ रही है। कोलकाता बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पूरी तरह संतुलित दिखाई दे रही है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो बल्लेबाजी में तो बेंगलुरु काफी मजबूत नजर आ रही है।परंतु हमेशा की तरह उनकी गेंदबाजी कमजोर कड़ी के रूप में सामने आई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आई पी एल 2022 में अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो उनको गेंदबाजी में सुधार करना होगा। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की पूरी संभावना है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, Sherfane Rutherford,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और David Willey।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, Sheldon Jackson, उमेश यादव, शिवम मावी।