पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस का बयान आया।जिसमें कमिंस ने कहा कि जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट को मिस करेंगे।ऑस्ट्रेलिया टीम दो स्पिनरों के साथ उतरेगी। Mitchell Swepson करेंगे Test डेब्यू Lyon के साथ होगे दूसरे स्पिनर। कराची के विकेट में स्पिनरों को मदद मिलती है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
