टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर जोसफ का शिकार बने इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शून्य रन बनाकर जो जोसफ का शिकार बने इसके बाद शिखर धवन भी 10 रन बनाकर स्मिथ का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर ने 110 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए। 56 रन बनाकर वाल्श का शिकार बने।अय्यर ने एक छोर संभाले रखा। सूर्य कुमार यादव भी 6 रन बनाकर एलन का शिकार बने। इसके बाद अय्यर 80 रन बनाकर वाल्श का दुसरा शिकार बने। सुंदर व चाहर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। चाहर 38 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने।कुलदीप यादव 5 रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बने। सुंदर ने 33 रन बनाकर होल्डर का तीसरा शिकार बने। होल्डर ने सिराज को 4 रन पर आउट कर भारतीय पारी को 265 पर सिमटा दी।
