बुधवार को खेले जाने वाले भारत और वेस्टइंडीज के मध्य सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।इसके चलते भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रहेगी। विराट रन तो बना रहे हैं लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। शिखर धवन, श्रेयस अय्यर दोनों का क्वारटीन खत्म हो चुका है। दोनों ने अभ्यास स्तर के दौरान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी की। वहीं वेस्टइंडीजभीचाहेगी कि उनके बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर बड़ा स्कोर खड़ा करें।