सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा कि अंडर-19 के बाद मेरी जिंदगी में रैना आये। एक दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान रैना मेरे पास और बोले तुम्हारा टीम में रोल क्या है? उसके बाद मैंने उन्हें नेट्स में बोलिंग की मेरी बोलिंग से इंप्रेस होकर उन्होंने कहा कि मैं Ensure करुंगा तुम्हे भविष्य में मौके मिले।

अबकी बार नीलामी में कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।लेकिन अभी तक आईपीएल में त्यागी को हैदराबाद की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके चलते वह अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं।वही सुरेश रैना की बात की जाए तो रैना नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।किसी भी टीम ने रैना में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। जिसके चलते रैना को कोई खरीदार नहीं मिला था। इस सीजन रैना आईपीएल में हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं।