लखनऊ पहली बार आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी। लखनऊ की कमान के एल राहुल संभाल रहे हैं। लखनऊ को नीलामी प्रक्रिया के बाद सबसे मजबूत माना जा रहा है। लखनऊ ने सबसे पहले केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और रवि बिश्नोई (4 करोड़) को साइन किया। लखनऊ ने नीलामी में गौतम गंभीर की अगुवाई में अच्छी टीम बनाई।

लखनऊ ने नीलामी में आवेश खान,जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या,दीपक हुड्डा,क्विंटन डिकॉक,मार्क वुड ,मनीष पांडे,अंकित राजपूत,के गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम,मनन वोहरा,मोहसिन खान,आयुष बदोनी,करण शर्मा, काइल मायर्स,एविन लुईस,मयंक यादव को खरीदा।
बल्लेबाजी की जिम्मेदारी- केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा और एविन लुईस।
ऑलराउंडर की भूमिका में- मार्कस स्टोयनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या। गेदबाजी की कमान- रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, आवेश खान के हाथों में रहेगी।

लखनऊ को नीलामी के बाद सबसे ज्यादा संतुलित टीम मानी जा रही है। देखने वाली बात होगी राहुल गंभीर की जोड़ी कैसा प्रदर्शन करती है।