आई पी एल 2022 के 57 वे मैच में गुजरात का सामना लखनऊ से हुआ।गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं यही विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन के निजी स्कोर पर ओवैस खान का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या भी लय में नहीं दिखे और 11 रन के निजी स्कोर पर ओवैस खान का दूसरा शिकार बने।

एक छोर पर शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर भी कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे सके और 26 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने।शुभमन गिल 63 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने अपनी पारी में 7 चौके लगाये। राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए।
