पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वे टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि अगर विश्वकप में टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो तो भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या को पांच नंबर पर व ऋषभ पंत को छह नंबर पर खिलाना चाहिए। जिससे 14 से 20 ओवरों के बीच में दोनों तेजी से रन बना सके और भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे। सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर भारत को वर्ल्ड कप टी20 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हार्दिक पांड्या व ऋषभ पंत को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी व बल्लेबाजी से अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।जिससे भारतीय टीम में मनोबल बढ़े और टीम को मजबूती मिले। गावस्कर ने कहा कि जिस प्रकार हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में जिम्मेदारी के साथ गेंदबाजी व बल्लेबाजी में प्रदर्शन किया है। अगर वह वैसा ही प्रदर्शन वर्ल्ड कप में करने में कामयाब रहते हैं तो शायद भारत को खिताब जितना भी सकते हैं।