रविचंद्रन अश्विन को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी 2022 T20 वर्ल्ड कप में शायद रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह ना मिले। उन्होंने कहा कि भारत के पास रवि बिश्नोई,चहल,कुलदीप यादव जैसे स्पिनर मौजूद हैं।इन तीनों के पास वैराइटीज है।जिसके चलते इन का पलड़ा भारी है। साथ ही तीनों Wrist स्पिनर है जो आपको अटैकिंग ऑप्शन देते हैं। जबकि रविचंद्रन अश्वनी ऐसा नहीं करते। रविचंद्रन अश्वनी को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के लिए अश्वनी को चुना गया था।पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे। भारत ने ये मुकाबला 68 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पायी थी।