विराट कोहली 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।Virender Sehwag ने कोहली को अनोखे अंदाज में Wish करते हुए लिखा कि हाजमें की गोली त्यौहार में होली बैटिंग में विराट कोहली पूरे भारत में पंसद किये जाते हैं।Sehwag ने कहा कि में विराट कोहली को बचपन से जानता हूं विराट मेरे अंडर भी खेला है। विराट एक दिग्गज खिलाड़ी है।
